ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोग, हॉस्पिटल चीफ बोले – पता नहीं देश कौन चला रहा है

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस बीच शनिवार को दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं सोमवार को कर्नाटक के अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत से 24 मरीज जान गवां बैठे। जिसके बाद चारो ओर हाहाकार देखा जा सकता है।

इस दौरान दिल्ला के बत्रा हॉस्पिटल के निदेशक ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह देश कौन चला रहा है। उन्होंने ऑक्सीजन संकट को लेकर कहा कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी है। मरीज मर रहे हैं और उनके पास ऑक्सीजन नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए आपको ऑक्सीजन, दवाई और टीकाकरण की आवश्यकता होती है लेकिन उनके पास कुछ भी उपलब्ध नहीं है। सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है जबकि सच यह है कि ऑक्सीजन की कमी से लगातार लोग मर रहे हैं। न्यायपालिका या कार्यपालिका ? पता नहीं यह देश कौन चला रहा है। पिछले 14 महीनों से सरकार क्या कर रही थी?

LIVE TV