‘ऐनाबेल : क्रिएशन’ में तालिथा बेटमैन ने खुद किए स्टंट

ऐनाबेल क्रिएशनलॉस एंजेलिस | आगामी फिल्म ऐनाबेल : क्रिएशन में एक अनाथ की भूमिका निभा रहीं बाल कलाकार तालिथा बेटमैन का कहना है कि उन्होंने फिल्म के कुछ स्टंट खुद किए हैं और इनकी शूटिंग करना मजेदार रहा। बेटमैन ने कहा, “उनके पास स्टंट करने वाली महिला थीं। लेकिन, फिल्म के कई दृश्यों में जिसमें मैंने खुद स्टंट किए, जो अच्छे थे।”

तालिथा बेटमैन (15 वर्षीया) ने बताया कि ‘ऐनाबेल : क्रिएशन’ की पटकथा मिलने के बाद वह हैरान रह गई। यह फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज होगी।

उन्होंने कहा, “मैं पटकथा से थोड़ा हैरान थी क्योंकि मुझे लगा कि यह ‘ऐनाबेल’ का सीक्वल होगा लेकिन यह प्रीक्वल निकला। यह पता लगना बेहद रोमांचित करने वाला था कि फिल्म 1950 की पृष्ठभूमि पर बन रही है और हमारे किरदार किन हालात से गुजरेंगे। यह शानदार पटकथा है। मुझे यह सच में पसंद आई।”

‘ऐनाबेल : क्रिएशन’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

LIVE TV