मिले ADHM और MNS के दिल, ख़त्म हुई मुश्किल

ए दिल है मुश्किलमुंबई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ की मुश्किलें हल होती जा रही हैं। दरअसल पाकिस्तानी एक्टर फ़वाद ख़ान के होने की वजह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने फ़िल्म के रिलीज़ को रोकने की धमकी दी थी। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस से मुलाक़ात की। उन्होंने वादा किया कि आगे से वह पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम नहीं करेंगे। इसके बाद एमएनएस की ओर से भी फिल्म रिलीज़ के लिए हामी भर दी गई।

‘ए दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें ख़त्म

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे, डायरेक्टर साजिद नाडियावाला, मुकेश भट्ट, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी सीएम से मुलाकात की। मुकेश भट्ट ने भी पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह डायरेक्टर गिल्ड का फैसला है, जिसे सीएम तक पहुंचा दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि  प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी यह फैसला किया है कि फिल्म शुरू होते ही शहीदों के सम्मान में मैसेज दिखाए जाएंगे। इतना ही नहीं, अब सभी प्रोड्यूसर्स एक बयान ज़ारी करेंगे, जिसमें निश्चत तौर पर लिखा होगा कि आगे से पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम नहीं करेंगे। यह लिखित बयान सीएम फडणवीस और आईबी मंत्रालय को दिया जाएगा। इसके अलावा, फिल्म से हुए बिज़नेस का एक बड़ा हिस्सा आर्मी वेलफेयर फंड को डोनेशन के तहत दिया जाएगा।

इससे पहले एमएनएस फिल्म रिलीज का विरोध कर रही थी। सिनेमा ओनर्स एग्जीविटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COEAI) ने भी कहा था कि 4 राज्यों की सिंगल स्क्रीन में यह मूवी नहीं दिखाई जाएगी। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV