विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट- अनुराग पाल ।
ऊधम सिंह नगर।देश में हो रहे मॉब लिंचिंग के दुष्प्रचार को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

एसडीएम

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महामहिम से मॉब लिंचिंग के दुष्प्रचार पर रोक लगाने की मांग की। बता दें कि झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या के बाद देश में मॉब लिंचिंग का लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, ग्रामीणों के लिए शुरू हुई सभी सुविधाएं

जिससे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। देश में शांति व्यवस्था को स्थापित करने और मॉब लिंचिंग की अफवाहों पर रोक लगाने की मांग को लेकर काशीपुर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन काशीपुर एसडीएम हिमांशु खुराना को सौंपा।

बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक प्रशांत पंडित ने कहा कि मोब लिंचिंग की अफवाहों से देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है।

जिससे देश में जातिवाद की घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मॉब लिंचिंग की हो रही झूठी अफवाहों पर रोक लगाने की मांग की है।

 

 

LIVE TV