नए एसएसपी अमित पाठक ने पद संभालते ही अधिकारियों की लगाई फटकार, व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किया ये काम

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद।मुरादाबाद के नए एसएसपी अमित पाठक चार्ज लेते ही एक्शन में आ गए हैं उन्होंने चार्ज संभालते ही एक शिकायतकर्ता को अपनी गाड़ी में बैठाकर सम्बंधित थाने ले गए। और थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई और एक सिपाही को ससपेंड कर दिया।

एसएसपी अमित पाठक

दरअसल पीड़ित की शिकायत थी की मझोला थाने में उनकी शिकायत का समाधान करने में वहां का स्टाफ लंबे समय से आनाकानी रहा था।

मुरादाबाद के नए एसएसपी अमित पाठक का यह रूप देख सभी हैरान रह गए जैसे ही पुलिस कप्तान पीड़ित को अपने वाहन में बैठकर थाने ले गए थाने में हड़कंप मच गया सीओ एसओ सहित थाने में उपस्थित समस्त स्टाफ की एसएसपी ने क्लास लगा दी।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
पीड़ित की शिकायत थी के ऑनलाइन FIR दर्ज किये जाने में वाहन संख्या गलत पड़ जाने के कारण उसकी गाड़ी का फिटनेस नहीं हो पा रहा था जिसकी शिकायत उसने एक माह पूर्व थाने में की थी परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जैसे ही वह आज शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा तो पुलिस कप्तान ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा कर संबंधित थाने ले गए और लापरवाही बरतने वाले एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया और दो के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं पुलिस कप्तान के इस एक्शन के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

LIVE TV