ली का शिंग को पछाड़ मुकेश अंबानी बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

एशिया के दूसरे सबसे अमीरनई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए है। ब्लूमबर्ग बिलिनयर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने चीनी कारोबारी ली का शिंग को पछाड़ यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं ऑनलाइन फर्म अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा अभी भी एशिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए है।

ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक भारत के सबसे सफल कारोबारी मुकेश अंबानी इस वर्ष अपनी पूंजी में 12.1 बिलियन डॉलर जोड़ चूके है। इस वजह से उनकी कुल पूंजी 34.8 बिलियन डॉलर हो गई है।

वहीं, दूसरी ओर चीन के कारोबारी ली का शिंग की नेट वर्थ 33.3 बिलियन डॉलर हो गई है। बीते एक वर्ष में उनकी नेटवर्थ में महज 4.85 बिलियन डॉलर की ही बढ़ोतरी देखने को मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो की वजह से कंपनी का कर्ज भी 15 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। क्योंकि मुकेश अंबानी अबतक जियो में कुल 31 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुके हैं।

कंपनी की बाकी 90 फीसद कमाई पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग से हो रही है। इसके अलावा रिलायंस रिटेल, मीडिया और नेचुरल गैस की माइनिंग में भी मोटी कमाई कर रही है।

LIVE TV