एशियाई पैरा साइकिलिंग चैम्पियनशिप में इस साल भी क्लीन स्पीप करना चाहेगा भारत

नेपीडॉ। म्यांमार के नेपीडॉ शहर के वुन्ना थीकडी स्पोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार से आयोजित होने वाली एशियाई पैरा साइकिलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम एक बार फिर तीनों पदकों पर कब्जा करना चाहेगी। आदित्य मेहता की कप्तानी में खेलते हुए भारतीय टीम ने बहरीन में आयोजित चैम्पियनशिप के बीते संस्करण में तीनों पदक अपने नाम किए थे। 25 साल के अभिषेक शेखू ने स्वर्ण जीता था जबकि द्विज शाह ने रजत और हरिंदर सिंह ने कांस्य जीतकर भारत को तिहरी सफलता दिलाई थी।

एशियाई पैरा साइकिलिंग
पैरा साइकिलिंग टीम के कप्तान और कोच आदित्य ने म्यांमार रवाना होने से पहले कहा, “हम लम्बे समय से इस चैम्पियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं। हमने काफी व्यवस्थित तरीके से इस चैम्पियनशिप की तैयारी की है और इसी कारण इस साल भी हम खिताब के दावेदार हैं।”

आदित्य ने कहा, “भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) ने हमारी सभी मांगें पूरी की हैं और हर कदम पर हमारा साथ दिया है।”

म्यांमार में इस साल द्विज और हरिंदर भारतीय टीम में शामिल होंगे। बीते साल बिना किसी पदक के देश लौटे काइगोलाल को इस साल भी मौका दिया गया है। टीम में शामिल नया चेहरा गुरलाल सिंह को भी पदक का दावेदार माना जा रहा है। गुरलाल ने ट्रायल्स और अभ्यास सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है।

पुरुष की तरह महिला टीम भी कर रही है कमाल, दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से हराया

इस बीच, भारतीय प्रतिनिधिमंडल में दो अन्य मजबूत खिला़ड़ी शामिल किए गए हैं। इनमें एएमएफ इंफिनिटी राइड पैरा साइकिलिंग में हाथ आजमा रहीं पूर्व व्हीलचेयर नेशनल टेनिस चैम्पियन मधू बागरी और प्रशांत अकराल हैं।

इस चैम्पियनशिप से पहले द्विज ने कहा, “हमारी तैयारी अच्छी है और हम आत्मविश्वास से लबरेज हैं। व्यक्तिगत तौर पर मैं अपने पदक का रंग बदलने की तैयारी में हूं। इस हार मैं हर हाल में सोना जीतना चाहता हूं।”

आत्मविश्वास से भरपूर इन एथलीटों के बीचे आदित्य एक शक्ति की तरह हैं। वह सीएफआई की मदद से आदित्य मेहता फाउंडेशन के बैनर तले इन एथलीटों को प्रशिक्षित करते हैं।

LIVE TV