फेमस सिंगर ने उठाया राज से पर्दा, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

एल्टन जॉनलंदन| दिग्गज पॉप गायक एल्टन जॉन का कहना है कि फिलहाल उनकी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। उनके संन्यास लेने की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। खबरों के मुताबिक, जॉन अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए संन्यास लेने की घोषणा करने वाले हैं। हालांकि, गायक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन खबरों का खंडन किया है। समलैंगिक पति डेविड फर्निश से उनके (एल्टन जॉन) दो बेटे जैक और एलिजा हैं।

जॉन ने लिखा, “आपने आज सुबह अखबारों में जो पढ़ा उसका यकीन मत करें। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं संन्यास ले रहा हूं, बल्कि मैं अगले साल गायन में मेरे साझीदार बर्नी टाउपीन के साथ सहयोग के 50 साल पूरा होने का जश्न मनाने के बारे में सोच रहा हूं।”

एल्टन जॉन का शो

गायक ने फरवरी में ‘द ग्राहम नार्टन शो’ में कहा था कि वह अपने बेटों को बड़ा होते हुए देखना चाहते हैं और बच्चों के साथ जब समय ही नहीं बिताया जा सकता तो फिर बच्चों के होने का कोई मतलब ही नहीं बनता। जॉन के इस बयान के बाद उनके संन्यास के बारे में कयास लगने शुरू हो गए थे।

कैनिंग टैटम अभिनीत आगामी फिल्म ‘किंग्समैन : द गोल्डन सर्कल’ में भी जॉन नजर आएंगे।

LIVE TV