मनोरंजन के साथ मच्छरों को भी भगाएगा ये टीवी

एलजी नयी दिल्ली| मच्छरों को दूर भागने के लिए बाजार में अनेक तरीके के गैजेट्स आपने देखें होगे लेकिन कभी मच्छर भगाने वाले टीवी के बारे में नहीं सुना होगा लेकिन दक्षिण कोरियोई कंपनी एलजी ने मच्छरों को दूर रखने वाली टीवी सेट की सीरीज पेश की जो मच्छरों को भगाने का काम करती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 26,900 से 47,500 रुपये के बीच है।

एलजी टीवी का नया अवतार

एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स ने एक बयान में बताया, ‘एलजी मॉस्किटो अवे टीवी भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित की गई है। इसमें एक अल्ट्रा सॉनिक प्रणाली लगी हुई है जो एक बार चालू होने के बाद मच्छरों को दूर रखती है। इसमें ध्वनि तरंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते किसी हानिकारक रेडिएशन के उत्सर्जन के बिना मच्छरों को दूर रखा जा सकता है।’ कंपनी का दावा है कि यह तकनीक वैश्विक संगठनों के नियमों के अनुरूप है। इसकी जांच भारत के अंतरराष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी एवं विषज्ञान संस्थान में भी की गई है।
कंपनी ने बताया कि इस प्रौद्योगिकी में किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन या विष का प्रयोग नहीं किया गया है और ना ही इसे किसी तरह के रखरखाव या दुबारा भरे जाने की जरूरत है। इसके अलावा इस मच्छर भगाने वाली तकनीक का प्रयोग करने के लिए टीवी को हमेशा चालू रखने की भी जरूरत नहीं है।

LIVE TV