एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। यहां उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के मंदिर परिसर की आधारशिला समेत तमाम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

साथ ही उन्होंने जामनगर से बांद्रा के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को झंडी भी दिखाई।

वहीं वायुसेना के ऑपरेशन बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल और सबूत मांगने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जो सेना कहती है तो क्‍या उस पर आपका भरोसा नहीं है? हमें अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए। देश इस बात पर सहमत है कि आतंक का अंत किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि यदि भारतीय वायुसेना के पास आज रफाल विमान होता तो परिणाम कुछ और ही होते। यदि कुछ लोग इसे नहीं समझना चाहते तो मैं कुछ नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि हमें अपनी सेना पर भरोसा और उन पर गर्व करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे अभी तक समझ में नहीं आया कि कुछ लोग अभी तक क्यों सेना पर सवाल करना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि समझदारी का इस्तेमाल करें, मैंने कहा था कि अगर हवाई हमले के दौरान राफेल हमारे पास होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता। आतंकवाद की बीमारी की जड़ पड़ोसी देश में है, क्या हमें बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए। अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के ‘सरगना’ बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पूरा देश इस बात से सहमत है कि आतंक का खात्मा होना चाहिए। हम सबको हमारे सशस्त्र सेना बलों पर विश्वास होना चाहिए और हमें गर्व करना चाहिए। फिर भी मुझे समझ नहीं आता कि क्यों कुछ लोग सेना पर सवाल उठा रहे हैं।’

पीएम मोदी ने इस दौरान इशारों में पाक को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के सरगना बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा।’

पीएम मोदी ने पाक को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘आतंकवाद बीमारी है। हम उसका जड़ से इलाज कर रहे हैं। आतंकवाद की जड़ पड़ोसी देश है, क्या हमें बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए।’ पीएम ने इस दौरान विपक्ष को घेरते हुए कहा कि क्या सेना पर लोगों का यकीन नहीं है। देश को जवानों के पराक्रम पर गर्व है।’

पीएम ने कहा कि अगर एयर स्ट्राइक के समय हमारे जवानों के पास राफेल होता तो हमारा एक भी विमान न जाता और उनका एक भी न बचता। मोदी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि आतंकवाद खत्म करें लेकिन उनका उद्देश्य है कि मोदी को खत्म करें।’

आपको बताते चलें कि पीएम मोदी सबसे पहले जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का शिलान्यास किया। उन्होंने एक अस्पताल का भी उद्घाटन किया और कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया।

वायुसेना प्रमुख धनोआ ने एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों की बंद की बोलती, कहा- आतंकी गिनना हमें…

वह अहमदाबाद में वस्त्राल से एपेरल पार्क के बीच बने मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और लगभग सात मिनट तक वह इस की सवारी भी करेंगे। वह यहां सिविल अस्पताल के 1200 बेड वाले नये संकुल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सरदार धाम के 1000 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=LI87sx0H_BY

LIVE TV