एयर एशिया के विमान के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

एयर एशियामेलबर्न। पायलट की गलती से मलेशिया जाने वाले एयर एशिया के विमान की लैंडिंग मेलबर्न में करानी पड़ी थी। यह बात एटीएसबी की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कही गई है।
सिडनी से 10 मार्च, 2015 को एयर एशिया एक्स-विमान संख्या- एक्स एएक्स-223 में यात्री मलेशिया जाने के लिए सवार हुए थे, जब उनके विमान को कुआलालंपुर में उतारने के बजाय मेलबर्न में उतारा गया।

आस्ट्रेलिया परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि स्टाफ के सदस्यों के बीच समन्व्य में कमी के कारण कुछ गलतियां हुईं, जिसकी वजह से विमान की नेविगेशन प्रणाली बंद हो गई।

इसके साथ ही एटीएसबी ने कहा कि विमान के सदस्यों के पास गलती को पहचान कर सही करने के कई मौके थे, लेकिन कई बार सावधान के लिए जाने के बावजूद उन्होने इसे ठीक नहीं किया।

यह विमान छह घंटे में कुआला लांपुर पहुंचा, जो कि सामान्य तौर पर तीन घंटे में पहुंच जाता है। एटीएसबी ने अपने सुझाव में कहा है कि एयर एशिया-एक्स को अपने विमान के प्रणालियों में सुधारप करना चाहिए, ताकि इस प्रकार की परेशानी दोबारा भविष्य में न आए।

LIVE TV