एयर इंडिया के लिए एक खुशखबरी , 6 एयरपोर्ट्स पर होंगे ईधन की सप्लाई…

पीछे कई दिनों से एयर इंडिया कंपनी काफ़ी मुसीबते के दौर से गुजर रही थी. वहीं खबर सामने आई हैं कि एयर इंडिया कंपनी के एक बड़ी खुशखबरी हैं , वहीं सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने देश के 6 हवाई अड्डों पर इधन कि सप्लाई करेंगी.

 

 

खबरों के मुताबिक इंडियन ऑयल के नेतृत्व में ओएमसी ने बकाये का भुगतान न किए जाने के कारण 6 हवाई अड्डों -रांची, मोहाली, पटना, विशाखापत्तन, पुणे और कोचीन- पर जेट ईंधन आपूर्ति बंद कर दी थी. वहीं ओएमसी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया को ईंधन आपूर्ति सभी 6 हवाई अड्डों पर शनिवार शाम से फिर से शुरू कर दी गई. बकाये के भुगतान को लेकर एक समझौता हो गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

दरअसल कर्ज में डूबी हुई एअर इंडिया समस्‍या से जूझ रही है. 22 अगस्त को इंडियन ऑयल समेत अन्‍य पेट्रोलियम कंपनियों (ओएमसीज) ने बकाये का भुगतान नहीं करने की वजह से 6 एयरपोर्ट पर एअर इंडिया को ईंधन की सप्‍लाई रोक दी थी. जिसके बाद इंडियन ऑयल की ओर से कहा गया था कि IOC एअर इंडिया को 90 दिन के लिए उधार देता है, लेकिन बीते कुछ समय से बकाया बढ़ता चला गया और 240 दिन तक पहुंच गया.

लेकिन एअर इंडिया पर ईंधन का बकाया करीब 5,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. शुरुआत में ईंधन रोके जाने से कोच्चि एयरपोर्ट पर सेवाएं बाधित हुई थीं. हालांकि मामले को लेकर दोनों तरफ से बातचीत जारी थी और सुलह के बाद एक बार फिर से इन 6 एयरपोर्ट्स पर ईंधन की सप्लाई की जा रही है.

LIVE TV