एयरसेल चेन्नई ओपन क्वालिफायर में बेडेने, चुंग होंगे आकर्षण का केंद्र

एयरसेल चेन्नई ओपनचेन्नई। एयरसेल चेन्नई ओपन के 22वें संस्करण का आगाज अगले साल दो जनवरी से नुंगामबक्कम के एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में होने जा रहा है। इससे पहले क्वॉलिफाइंग दौर का आयोजन होगा, जिसमें ब्रिटेन के नंबर चार खिलाड़ी और 2015 एयरसेल चेन्नई ओपन के उपविजेता अलजाज बेडेने के साथ-साथ दक्षिण कोरिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी चुंग ‘ोन आकर्षण का केंद्र होंगे।

इस प्रतियोगिता में अभी चार खिलाड़ियों का चयन बाकी है, जिसके लिए क्वालिफायर मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। एटीपी ने मंगलवार को 14 दमदार खिलाड़ियों की सूची जारी की है। ये खिलाड़ी क्वालिफायर मुकाबलों में अपना दम दिखाएंगे।

इनमें टेनिस का गढ़ माने जाने वाले कनाडा, रूस, ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया जैसे नौ देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। आधिकारिक सूची में जिस खिलाड़ी की रैंकिंग सबसे कम हैं, वे 207 रैंकिंग वाले इटली के माटियो डोनाटी हैं।

भारत के साकेत मायनेनी(रैंकिंग 194) को रामकुमार रामानाथन के साथ वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला है। क्वालिफाइंग दौर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को खेला जाएगा। इसके साथ ही देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आधिकारिक आगाज होगा।

एयरसेल चेन्नई ओपन प्रतियोगिता के निदेशक टॉम एनियर के मुताबिक, “इस बार मुकाबला काफी दमदार लग रहा है। प्रतियोगिता में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उतरेंगे। ये प्रतिस्पर्धा सबके लिए कठिन होनेवाली है और कड़े मुकाबले से प्रतियोगिता का स्तर और ऊंचा होगा।”

क्रोएशिया के दिग्गज और विश्व के छठी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिक एयरसेल चेन्नई ओपन में उतरनेवाला सबसे बड़ा नाम हैं। इनके अलावा विश्व के 14वीं वरीयता प्राप्त रॉबटरे एगुट(स्पेन), 27वीं वरीयता प्राप्त अल्बर्ट रामोस-विनोलास(स्पेन), 35वीं वरीयता प्राप्त मार्टिन क्लीजान(स्लोवाकिया) और 48वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिक(क्रोएशिया) भी भारत के इस एटीपी प्रतिस्पर्धा की चमक को और बढ़ाएंगे।

एयरसेल चेन्नई ओपन में बचे हुए 4 स्थानों के लिए मुकाबला करनेवालों में अर्जेंटीना के निकोलस किकर, स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक, ऑस्ट्रिया के जुरगेन मेलजर, कनाडा के स्टीवन डियेज, इटली के फेडेरिको गाइयो जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

एयरसेल चेन्नई ओपन में खेलने वाले प्रतिस्पर्धी :

बेडेने, अलजाज(ग्रेट ब्रिटेन) 101

जोजेफ कोवालिक(स्लोवाकिया) 117

मार्को सेचिनाटो(इटली) 188

अलेक्जेंडर कुद्रयावत्सेव(रुस)195

चुंग योन(दक्षिण कोरिया) 104

मेलजर जुरगेन (ऑस्ट्रिया) 136

स्टीवेन डियेज(कनाडा)166

हिरोकी मोरिया(जापान) 173

मैटियो डोनाटी(इटली) 207

फेडेरिको गाइयो(इटली) 175

फ्रैंको स्कूगर(क्रोएशिया) 216

मार्को ट्रूनगेलिटी (अर्जेंटीना) 146

निकोलस किकर(अर्जेंटीना) 110

मिलजान जेकिक(सर्बिया) 201

LIVE TV