एम्ब्रेयर विमान खरीद : यूपीए सरकार के अफसरों के खिलाफ सीबीआई करेगी जांच

एम्ब्रेयर विमान नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को 2008 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के शासन काल में 20.8 करोड़ डॉलर के तीन एम्ब्रेयर विमान की खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज कर ली है।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने ब्राजीलियाई विमान निर्माता के साथ कई लाख डॉलर के सौदे में हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक पत्र द्वारा बुधवार को सीबीआई से जांच का आग्रह किया था, जिसके बाद सीबीआई ने दो दिन गहन जांच की थी। उसके बाद यह कदम उठाया गया है।

सीबीआई द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने से पहले प्रारंभिक कदम के रूप में पीई दर्ज की जाती है। पीई के दौरान एजेंसी बयान दर्ज नहीं कर सकती और छानबीन नहीं कर सकती।

2008 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और विमान निर्माता कंपनी एम्ब्रेयर के बीच भारतीय वायुसेना के लिए तीन ईआरजे-145 विमान के निर्माण के लिए सौदा हुआ था।

डीआरडीओ ने पहले ही एम्ब्रेयर को 15 दिनों के भीतर इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

सीबीआई जांच के अलावा रक्षा मंत्रालय ब्राजील और अमेरिका के कूटनीतिक संपंर्को से भी इस मामले की जानकारी हासिल करेगी।

LIVE TV