श्याओमी एमआई नोट 2 में हो सकती है छह जीबी रैम… लीक से हुआ खुलासा

एमआई नोट 2श्याओमी मोबाइल का आने वाला लेटेस्ट हैंडसेट एमआई नोट 2 लगातार ख़बरों में बना हुआ है। बीते दिनों इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक सामने आये। इनसे इस हैंडसेट के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी सामने आये। अब ताजा मामले में इसकी नई तस्वीरों के लीक होने की बात सामने आयी है।

एमआई नोट 2

नए लीक स्क्रीनशॉट और जाने-माने टिप्सटर @Kjuma ने वीबो पर इस डिवाइस की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि एमआई नोट 2 में 5.5 इंच कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

इसके अलावा यह 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन व क्वाडएचडी के साथ दो वेरिएंट में आएगा। स्क्रीनशॉट में दिए गए स्पेसिफिकेशन से इस फोन के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम के साथ आने का भी पता चलता है।

इन तस्वीरों से जानकारी मिलती है कि यह स्मार्टफो मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आएगा और इसमें रियर कैमरा होगा। इसके अलावा एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में दिया जा सकता है जिसके आगे की तरफ फिज़िकल होम बटन में इंटिग्रेट होने की उम्मीद है।

पिछली खबरों में एमआई नोट 2 में 4000 एमएएच की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ‘3डी टच’ डिस्प्ले आने का पता चला था।

पुरानी रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस हैंडसेट को दो वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) होगी। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा।

अभी कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है। इसलिए इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक के आधार पर एक आकलन मात्र है।

असल जानकारी क्या होगी वो तो कंपनी की पुष्टि पर या लांच के बाद ही पता चलेगा।

LIVE TV