एफआईएएफ अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय बने अमिताभ बच्चन, क्रिस्टोफर नोलन ने अभिनेता को बताया ‘लिविंग लीजेंड’

अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स अवार्ड्स (FIAF)से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार की शाम को एक वर्चुअल कार्यक्रम में हॉलिवुड फिल्ममेकर्स मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलन ने पुरुस्कार प्रस्तुत किया। अमिताभ बच्चन पहले भारतिय हैं जिन्हें इस पुरुस्कार से नवाजा गया है। हर साल इस फंक्शन में फिल्म जगत से जुड़े उन लोगों को सम्मान दिया जाता है जो किसी ना किसी तरीके से फिल्म से जुड़ी चीजों को सहेजने में मदद करते हैं।

बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होनें लिखा- ‘एफआईएएफ अवार्ड 2021 के लिए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। एफआईएएफ और मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलन को शुक्रिया। भारत की फिल्म विरासत को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने के अपनी प्रयासों को जारी रखेगा।

टेनेट निर्देशक क्रिस्टोफर ने अमिताभ के साथ हुई एक मुलाकात को याद करते हुए कहा कि ‘कुछ साल पहले फिल्म हरिटेज फाउंडेशन के एम्बेसडर के रूप में अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के संरक्षण में महत्वपुण कार्य किया हैं। यही वजह है कि एफआईएएफ की कार्यकारी समिति के सर्वसम्मति से मि. बच्चन को इस वर्ष का पुरुस्कार देने के लिए मतदान किया।

‘वहीं कार्यक्रम के दौरान मार्टिन ने बिग बी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘पांच दशक के लंबे करियर में अमिताभ बच्चन ने फिल्म विरासत को सरक्षित करने में असाधारण काम किया है। फिल्म हरिटेज के बाद से में भारत में फिल्मों के सरक्षित करने पर नजर रख रहा हूं। मैं बहुत अच्छे तरीके से जानता हूँ कि अमिताभ बच्चन इस ओर किस कदर काम कर रहे हैं।’ बिग बी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही चेहरे में नजर आएंगें। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका है। इसके अलावा उनके पास ब्रह्मास्त्र, झुंड और मे -डे फिल्में भी हैं।

LIVE TV