एप्पल ने मैप आइकॉन को बदला, दिखेगा कंपनी का नया स्पेसशिप कैंपस

एप्पलसैन फ्रांसिसको| जून में आयोजित हुई वैश्विक डेवलपर संगोष्ठी में आईओएस 11 की घोषणा के बाद से ही एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्शन में मैप और एप स्टोर में नवीनतम बदलाव के जरिए आइकॉन में बदलाव कर रहा है। द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि अब कपर्टिनो की इस दिग्गज कंपनी का मैप आइकॉन कंपनी ने नए स्पेसशिप कैंपस को दिखाता है, जिसे एपल पार्क के नाम से जाना जाता है।

अन्य बदलाव में एप स्टोर का लोगो बदल दिया गया है और इसकी जगह पेन और ब्रस से बनी लाइनें हैं, जो एक-दूसरे के ऊपर चढ़ी तीलियों की तरह दिखता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने दिखाया पाक को आईना, कहा- हिंदुओं की धार्मिक आजादी खतरे में

आईओएस 11 अभी भी बीटा वर्शन में है और आगे इसमें अभी कई बदलाव संभव है। एप्पल अपने आइकॉन में अभी आगे भी कई बदलाव कर सकता है, या फिर उसे दुबारा आईओएस 10 की तरह ही बना सकता है।

हाल ही में एप्पल ने क्लॉक आइकॉन में कुछ बदलाव किया था और इसके नंबर को थोड़ा और मोटा कर दिया था। कंपनी ने इसके अलावा कांटैक्स, रिमाइंडर और नोट्स एप में भी बदलाव किए हैं।

LIVE TV