एप्पल चीन में दूसरा आरएंडडी सेंटर खोलेगी

एप्पलबीजिंग। चीन के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए कदम उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी एप्पल ने शेनझेन में अपना नया शोध व विकास केंद्र (आरएंडडी सेंटर) खोलने की घोषणा की है। एप्पल ने कहा है कि यह चीन में उसका दूसरा आरएंडडी सेंटर होगा।

एप्पल के प्रवक्ता ने क्वाट्र्ज से कहा, “अगले साल हम यहां एक और आरएंडडी सेंटर खोलने को लेकर उत्साहित हैं, ताकि हमारी इंजीनियरिंग टीम निर्माण टीम के साथ मिलकर काम कर सके।”

प्रवक्ता ने कहा, “बीजिंग सेंटर के साथ शेनझेंग सेंटर का उद्देश्य स्थानीय साझेदारों तथा विश्वविद्यालयों से संबंध मजबूत करना होगा, ताकि हम देश में प्रतिभा के विकास को समर्थन देने का काम करें।”

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टीम कुक ने नए केंद्र की औपचारिक रूप से घोषणा करने के लिए सरकारी अधिकारियों से कथित तौर पर मुलाकात की है।

कुक ने कहा, “आज, जब निर्माण की बात आती है, तो शेनझेन हमारे लिए एक बेहद खास शहर है। अब हम एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं।”

LIVE TV