एप्पल का पहला मिनी एलईडी MacBook एयर हो सकता है 2022 में लांच

एप्पल कंपनी लोगों के दिलों पर खूब राज करती है। लोग इस कंपनी का फोन,मैक बहुत ज्यादा यूज करते है। लोग मैक्बुक को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। तो वहीं कंपनी नें जारी किया है की साल 2022 में एप्पल का पहला मिनी एलईडी मैक्बुक एयर आ सकता है।

विश्लेषक मिंग-ची कूओ ग्राहकों के लिए एक नए नोट में दावा किया है। कंपनी अपने मैकबुक एयर को 2022 में मिनी-एलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ लॉच करेगा। मौजूदा समय में, मैकबुक एलसीडी डिस्प्ले के साथ आ रहा है।

इस मैक्बुक को लेकर खबरों का बाजार गरम हो गया है। आईपैड मिनी प्रो एलईडी डिस्प्ले 12.9 इंच के साथ नजर आ सकता है, जिसे अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। एक सूचना के अनुसार, एप्पल अगले महीने आईपैड की एक नई सीरीज को लॉन्च करने वाला है। 12.9 इंच के आईपैड के अलावा, अन्य मॉडल का आईपैड मार्केट में आने की संभावना है।

अगर एलईडी डिस्प्ले की बात करें तो इसका फायदा कुछ जरूर होगा। एलईडी पर देखने पर रंगों में चमक और हाई क्वालिटी के वीडियो जो देखने का रोमांच ही अलग रहता है। खास बात ये कि इससे यानी एलईडी से बिजली की बचत बहुत होती है। इस क्रम में मैकबुक की बैटरी की लाइफ भी काफी बढ़ जाती है। 

LIVE TV