एप्पल का आईफोन 8 आने में हो सकती है दो माह की देर

एप्पल आईफोन 8न्यूयार्क। दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता एप्पल को अपने अगले स्मार्टफोन ‘एप्पल आईफोन 8’ को बाजार में उतारने में दो महीने की देर हो सकती है। एप्पल अपने इस नए स्मार्टफोन में स्क्रीन बिल्कुल छोरों तक देने की कोशिश कर रही है और इसमें आ रही तकनीकी दिक्कत के कारण ही यह विलंब हो रहा है।

यह भी पढ़े :-अगर आप भी हैं सुपर कार चलाने के शौक़ीन, तो ये कंपनी देगी मौका

पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है। यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए ओएलईडी स्क्रीन की प्रौद्योगिकीय जटिलता के कारण हो रहा है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े :-एचटीसी ‘मुड़नेवाला’ स्मार्टफोन 16 मई को लांच करेगी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, “इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की प्रौद्योगिकी जटिलता बढ़ गई है।”

LIVE TV