एनपीएस कर्मचारी संघ: जेसीसी की बैठक में सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने की करे घोषणा

इंदौरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलजीत गुलेरिया ने सरकार से यह मांग की है कि वो 27 नवंबर को होने वाली जेसीसी की बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा करे जोकि कर्मचारियों की मुख्य मांग है। उनके अनुसार जेसीसी की बैठक सरकार के चार साल के कार्यकाल में पहली बार हो रही है और प्रदेश के साभी कर्मचारी इसे उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे है।

नई पेंशन योजना के अंदर आते प्रदेश के लगभग एक लाख पचास हजार कर्मचारियों की एक ही विशेष मांग पुरानी पेंशन की बहाली ही है। आज नई पेंशन योजना के कारण सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को कई आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां पुरानी पेंशन योजना के अंदर किसी कर्मचारी को 25 से 30 हजार रुपये की पेंशन मिलनी थी, वहां नई पेंशन योजना के तहत उसे मात्र 2 या 3 हजार तक ही पेंशन मिल पा रही है। जिस कारण सेवानिवृति के बाद कर्मचारी के हाथ निराशा लग रही है, क्योंकि कर्मचारियों को अपना खर्च चलाने के काफी मुश्किल रही है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुख्यमंत्री है और वो बुढ़ापे में कर्मचारी के लिए पेंशन के महत्व को अच्छी तरह समझ सकते है। प्रदेश के लगभग एक लाख पचास हजार कर्मचारियों को यह उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी न्यायोचित मांग को मानेंगे और जेसीसी की बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कोई ऐतिहासिक निर्णय लेंगे।

उनके अनुसार नई पेंशन स्कीम में कोई भी कर्मचारी खुश नहीं है, क्योंकि सेवानिवृति के बाद कर्मचारी के पास कुछ भी का साहस नहीं रहा है।

यह भी पढ़े-पार्टी कार्यालय पहुंचकर मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए आदेश, मंच से कही ये बात…

LIVE TV