एनआरसी और सीएए के विरोध में हिंसा में शामिल 110 उपद्रवी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर…

REPORT-UMA MISHRA

मऊ- मऊ जिले में 16 दिसंबर को एनआरसी और सीएए को लेकर जबरदस्त हिन्सा हुआ था। हिन्सा के बाद सीसीटीवी, मीडिया और पुलिस के कैमरे में कैद हुए वीडियों से फुटेज तैयार किया गया। जिसमें 110 उपद्रवियों को चिन्हित कर उनका पोस्टर जगह जगह चस्पा किया जा रहा है।

इसके साथ ही पम्पलेंट भी लोगों में पुलिस द्वारा वितरित किया जा रहा है। नगर के मिर्जाहादिपुरा चौक के आस पास सहित शहर क्षेत्र में बुधवार को पोस्टर चस्पा कर पम्पलेंट वितरित किये जा रहे है। 110 उपद्रवी की पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। साथ ही उन्हे पुरस्कृत भी किया जायेगा।

इस बारे में सिओ सिटी राजकुमार ने बताया कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर हिन्सा हुआ था। हिन्सा के दौरान तोङफोङ, पथराव व आगजनी करने वाले उपद्रवी की पहचान कैमरों, सीसीटीवी व अखबारों में छपी फोटो तथा पुलिस के कैमरों में कैद हुए फुटेज और फोटो के आधार पर किया जा रहा है।

विद्युत विभाग से परेशान किसान ने की इच्छा मृत्यु की मांग, लगाया ये आरोप

अभी तक 110 लोग चिन्हित कर लिये गये है। उनके फोटों के पोस्टर को शहर के भीङभाङ वाले स्थानों पर चस्पा किया जा रहा। इसके अलावा पंफलेट बनवा कर वितरित किया गया। जिम्मेदार नागरिक से इन्हे देखकर पुलिस को उनके बारे में जानकारी देने की अपील किया गया। उपद्रवियों के बारे में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा। साथ ही पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अलावा अन्य उपद्रवियों का फोटा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही उनके बारे में भी इसी तरह की कार्यवाही की जायेगी।

LIVE TV