एडीए ने जमीन का किया आकलन यूपीएमआरसी को भेजा प्रस्ताव

एडीए ने रहनकलां गांव की सात हेक्टेअर जमीन का आकलन कर लिया है। उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) को 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेेेेजा है। फिलहाल जमीन पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।

फतेहाबाद रोड पर 15वीं पीएसी बटालियन है। पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बनने जा रहा है, जिसे देखते हुए तीन सप्ताह पूर्व एडीजी, पीएसी वीके सिंह, यूपीएमआरसी, तहसील सदर की टीम ने रहनकलां, रायपुर, महुआखेड़ा में जमीनों की जांच की थी। पीएसी अफसरों को रहनकलां की जमीन सबसे अधिक पसंद आई थी। एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रहनकलां में सात हेक्टेअर जमीन है। यह जमीन किसानों से खरीदी गई थी। जमीन की कीमत 18 करोड़ रुपये है। यूपीएमआरसी जमीन की खरीद करेगा। इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।

पहले डिपो के चलते टूटेगा कमिश्नरी सभागार

आगरा मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड में बन रहा है। यूपीएमआरसी ग्राउंड और कमिश्नरी सभागार व रिक्त जमीन का अधिग्रहण करेगा। पहले डिपो के चलते कमिश्नरी सभागार टूटेगा। सिर्फ कमिश्नर कार्यालय ही बचेगा। नया सभागार को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।

LIVE TV