
दुनिया गोल है और यहां पर सभी के रहन सहन और शौक भी अलग हैं किसी को खाने का शौक होता है तो किसी को एडवेंचर करने का शौक. तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें नई-नई जगहों पर घूमने का और वहां की खास चीजों के बारें में जाने का शौक होता है. घूमने का शौक रखने वालों के लिए भारतेन्दु हरीशचन्द्र द्वारा लिखी गई ये पंक्तियां “सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहां, ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां” एक टॉनिक का काम करती है. आप भी अगर घूमने का शौक रखते हैं तो इन जगहों का एक बार रुख जरुर करें.
यह भी पढ़ें-
योसेमाइट नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया के इस पार्क में सिर्फ ऊंची पहाड़ी घाटियां ही नहीं बल्कि खूबसूरत ग्लेशियर, झरने और घास के मैदान भी यहां पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. इन पहाड़ी घाटियों को देखने के लिए दूर दूर से यहां आते हैं.
ग्रेट ब्लू होल, ब्राजील
ब्राजील अपनी खूबसूरती की वजह से जाना जाता है, ब्राजील का ब्लू होल समुद्र काफी गहरा है तैराक के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां गोता लगाने वाले लोग समुद्र के इतने नीचे चले जाते हैं कि उन्हें मछलियों और दूसरे जलजीवों की कई जातियां देखने को मिल जाती है. यहां जाकर आप समुद्र जीवन का लुफ्त उठा सकते है.
सैमक कैम्पी, ग्वाटेमाला
ग्वाटेमाला में बना लाइमस्टोन का पुल सैमक कैम्पी में अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं. इस पुल के नीचे से बहती गहरे रंग की नदी और सामने से गिरते पानी को देखकर मन खुश हो जाता है.
यह भी पढ़ें-चाकुओं की तेज धार से करवाएं सुकून भरी मसाज
माउंट ब्रोमो, जावा, इंडोनेशिया
रेत के समुद्र के बीच खड़े इस पर्वत में काफी तेज ज्वालामुखी फटता है जिससे इसके सर्व शक्तिमान होने के संकेत मिलते हैं.
सैटर्निया थर्मल स्प्रिंग्स, इटली
यहां झरनों और पानी का बहाव इतना तेज होता है जैसे कोई बाहरी ताकत इन्हें धकेल रही हो.