जब रातोंरात एटीएम से पैसा हुआ गायब, तो फूल गए सबके हाथ-पांव

एटीएम से पैसे गायबकानपुर। नोट बंदी के बाद से एटीएम में पैसों की किल्लत का मामला लगातार सुनने में आ रहा है। ऐसे में गरीबी में आटा गीला तब हो गया जब यूपी के कानपुर जिले में एटीएम से पैसे गायब हो गए। मामले में मशीन से साढ़े नौ लाख रुपए गायब होने की खबर है। मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

एटीएम से पैसे गायब

घटना कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र की है। जहां इ ब्लॉक में लगे एसबीआई के एटीएम से अचानक साढ़े नौ लाख रुपये गायब हो गए।

बीती रात ही एसएसएमएस कंपनी की टीम एसबीआई के एटीएम में नोट भरने आई थी। चार दिन पहले ही एटीएम के अन्दर ही एक बॉक्स में कर्मचारीयों ने रुपए से भरा एक अन्य बॉक्स में रख दिया था।

बीती रात टीम उसी पैसे को मशीन में डालने पहुंची थी। ताकि लोग पैसा निकाल सकें। लेकिन बॉक्स में पैसे नहीं मिले। बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामले में सिक्योरिटी गार्ड जय प्रकाश और कैश लोडिंग करने वाले कुलदीप, हेमंत मिश्रा, विजय वर्मा, ड्राइवर संजय सहित दो सर्विस इंजीनियर का नाम सामने आया है।

ख़बरों के मुताबिक़ शुरुआती जांच में किसी कर्मचारी के ही लिप्त होने की बात सामने आ रही है।

LIVE TV