एटा में लाखों की अवैध देशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Report – R.B.Dwivedi/Etah

एटा में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान अरुणांचल प्रदेश से तस्करी कर एटा लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि इस दौरान 8 अन्य शराब तस्कर पुलिस मौके से फरार होने में सफल हो गये।

शराब तस्कर

बताया जा रहा है कि थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने किला रोड तिराहे के समीप चैकिंग के दौरान अरुणांचल प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही 240 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर ली।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो व दो मैक्स पिकअप गाड़ियां को भी बरामद किया है।

पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर पुलिस और आबकारी विभाग को चकमा देने के लिए फर्जी बिल्टियों के साथ ही गाड़ियों के नम्बर प्लेट बदलकर शराब तस्करी किया करते थे।

बरामद अवैध देशी शराब की कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है।

मेडिसिन के गोदाम में लाखों की दवाई चोरी का खुलासा, 8 लाख की दवाइयां बरामद

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है और आठों फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही अवैध शराब के सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

LIVE TV