एटा में दहेज़ हत्या की भेंट चढ़ी एक और नव विवाहिता, 22 दिन पहले हुई थी शादी

रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी /एटा

एटा के थाना राजा के रामपुर के कछपुरा मोहल्ले में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। नव-विवाहिता की 22 दिन पूर्व ही शादी हुयी थी।

मृतका के परिजनों ने दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतका के ससुरालीजन मौके से फरार हो गये।

नवविवाहिता की हत्या

मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने शव को उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है और मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी मंगली प्रसाद ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री सावित्री की राजा के रामपुर के कछपुरा निवासी संदेश से बीती 11 अप्रैल को धूमधाम से शादी की थी।

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही नव-विवाहिता को दहेज में सोने की जंजीर और एक लाख रुपये की खातिर ससुरालीजन परेशान कर रहे थे।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने PM मोदी पर बोला जमकर हमला, कहा “किसानों की हालत भिखारी से बदतर”

तीन दिन पूर्व ही नवविवाहिता अपने मायके से विदा होकर अपने ससुराल आई थी और आज सुबह उसका शव फांसी से लटका मिला।

वहीं नवविवाहिता की मौत के बाद सभी ससुरालीजन मौके से फरार हो गये। फिलहाल मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LIVE TV