एग्जिट पोल के नतीजों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, मीडिया बोले लौट रहे हैं मोदी

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष सभी की नज़रें मतगणना केंद्रों पर रुकना शुरु हो गई हैं। इस बीच एक मुल्क ऐसा जिसे भारतीय चुनावों के नतीजे जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है।

एग्जिट पोल के नतीजों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, मीडिया बोले लौट रहे हैं मोदी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की, जिसे आम चुनाव के नतीजों का सबसे अधिक इंतेजार है। पाकिस्तानी मीडिया में सबसे ज्यादा उत्सुकता सत्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी के अनुमान को लेकर है।

राजस्थान में बीजेपी 16 सीट पर आगे

मालूम हो कि चुनाव शुरू होने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें, जबकि बीते दिनों पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं।

वहीं अब यह खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में रहने वाले लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आएं। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर जिस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था, उससे यह लोग घबराहट में हैं और इस वजह से ही वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री न बनें।

दरअसल, भारत के चुनाव और अगली सरकार के चुनाव को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने वहां के लोगों की राय जाननी चाही थी, जिस पर वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में न आएं।

करीना कपूर का पतला होने का राज है उनका ‘साइज जीरो डाइट’ जानें इसके के बारें में…

यहां पर एक शख्स ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ‘मुझे मोदी के बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आने पर संदेह है। मुझे यकीन है कि उन्हें बहुमत नहीं मिलेगा, जो पाकिस्तान के लिए अच्छा है।’

हालांकि, पाकिस्तान के अखबार डॉन के एक संपादकीय लेख में कहा गया है कि अगर एग्जिट पोल पर यकीन करें तो नरेंद्र मोदी पांच साल के दूसरे कार्यकाल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और वह हिंदू राष्ट्रवाद और आक्रामक राष्ट्रीय सुरक्षा के बलबूते पूर्ण बहुमत ही हासिल कर सकते हैं।

LIVE TV