एक से ज़्यादा बैंक खाता है तो तुरंत करवाएं बंद, वरना होगा बड़ा नुकसान

बैंक में खातानई दिल्ली। बैंक में खाता होना बहुत ज़रूरी है। इससे आप अपने देश कि अर्थव्यवस्था से सीधे जुड़ जाते हैं। आज के दौर में ये एक बुनियादी ज़रूरत भी है। खाते की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार जनधन योजना भी चला रही है ताकि देश का हर परिवार बैंकिंग सेक्टर से जुड़ सके। लेकिन अगर आपके पास एक से ज़्यादा बैंक खाते हैं तो ये आपके लिए खातरनाक साबित हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे एक से अधिक खातों के नुकसान के बारे में।

यह भी पढ़ें : बस्ती जेल से दी गई थी 1090 को उड़ाने की धमकी

अक्सर जॉब चेंज करते ही हमारा नया सैलरी एकाउंट ओपन होता है ऐसे में हम पुराने एकाउंट को मेंटन करना बंद कर देते हैं और उसमें ट्रांजेक्शन भी कम कर देते हैं। क्या आप जानते हैं कि यदि आप पुराना बैंक एकाउंट बंद नहीं कराते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है।

यदि आप के एक से ज्‍यादा बैंक एकाउंट हैं और आप उसे मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं तो उसे जल्‍द ही बंद कर दें क्‍योंकि बैंक मिनिमम बैलेंस ना होने पर चार्ज लगा सकते हैं। ये चार्ज हर बैंक की ओर से अलग-अलग होता है।

ध्‍यान रखें कि आपका सैलरी एकाउंट तकरीबन 3 से 6 माह में सेविंग एकाउंट में बदल जाता है और ऐसे में यदि आप लंबे समय तक मिनिमम चार्ज की रकम नहीं चुकाते हैं तो बैंक से आपके रिश्‍ते भी खराब हो सकते हैं।

बैंक अपने हर एकाउंट होल्‍डर को कार्ड भी देता है, उसकी सालाना फीस भी होती है, जो 200 से 500 रुपए तक होती है। यदि आप यूज नहीं कर रहे हैं तो भी बैंक उस पर ये जार्च लगाएगा।

आपको बता दें कि यदि दो साल तक ऐसे एकाउंट में किसी तरह का ट्रांजेक्‍शन नहीं किया जाता है तो बैंक इसे इनऑपरेटिव बैंक एकाउंट लिस्‍ट में डाल देता है। उसके बाद आप इस एकाउंट में ना पैसा जमा कर सकते हैं और ना ही निकाल सकते हैं।

ध्‍यान रखें कि यदि बैंक एकाउंट बंद नहीं कराते हैं तो उस एकाउंट का कोई मिस यूज भी कर सकता है। लिहाजा बेहतर होगा कि अपने बहुत सारे एकाउंट्स में से जिनका यूज आप नहीं करते हों उन्‍हें बंद कर दें।

LIVE TV