एक साथ दर्जनों भैंसे मरने से इलाके में मचा हड़कंप, पेस्टिसाइड फैक्ट्री बनी बड़ी वजह

रिपोर्ट शिवा शर्मा 

लखनऊ । लखनऊ के चिनहट स्थित ताराकापुरवा गाव में एक साथ दर्जनों भैंसे मरने से इलाके में सनसनी फैल गयी,एक के बाद एक खेत मे कई भैसो के शव पड़े मिले, स्थानिय लोगो के मुताबिक पास में ही स्थित केमिकल पेस्टिसाइड फैक्ट्री से निकलने वाले ज़हरीले पानी से भैंसों की मौत हुई है पुलिस और जानवरों के डॉक्टरों ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से शुरुआत कफ दी है और पुलिस ने IPL इंडियन पेस्टिसाइड लिमटेड के मालिक विशाल स्वरूप अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।

लखनऊ

शुक्रवार दोपहर एक के बाद एक भैंसों के तबियत अचानक से खराब होने लगी देखते ही देखते कई भैंसों कें मुह से झाग निकलने लगा तो गाव में कोहराम मच गया , जब चरने वाली जगहों पर भैंस मालिकों ने जा कर अपनी-अपनी भैंसे तलाशने की कोशिश की तो एक सुनसान पड़े नाले किनारे इलाके में दर्जन भर से ज़्यादा भैंसे मृत अवस्था में मिली ,आक्रोशित ग्रामीणों ने कई गाव में इससे बात की जानकारी दी के नाले में निकलने वाले पानी के पास न जाये और जिस जिस की भी भैंसे वहां गयी है तो उन्हें ढूंढ निकालने के कोशिश करे।

इस बात के सूचना न तो चिनहट पुलिस और जिला प्रशाशन को थी . लेकिन देर शाम होते होते हंगामा शुरू हुआ तो पुलिस व जिला प्रशाशन महकमे में हड़कंप मच गया , लोगो के पुलिस की टीम ने अस्वस्थ कराया की भैंसों का पोस्टमार्टम कराते हुए केमिकल फैक्ट्री पर कार्यवाई करेंगे .चिनहट पुलिस ने इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटिड कंपनी मालिक विशाल स्वरूप अग्रवाल के खिलाफ FIR शनिवार दोपहर दर्ज कर ली है चिनहट पुलिस ने भैंस मालिकान की तरफ से  IPC 270,272,277,429,148,352,504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बाराबंकी में युवती को आईसक्रीम में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल

इधर खबर मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद भैंसों के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के किये डॉक्टरों ने इलाके का निरीक्षण किया साथ ही बीमार भैंसों को इंजेक्शन लगाते हुए उनके दवाई दी है ,मृत भैंसों की सँख्या लगभग 15 बताई जा रही है और डेढ़ दर्जन से ज़्यादा भैंसे  बीमार है ,पुलिस लापता भैंसों को ग्रामीणों की  मदद स्व ढूंढने का प्रयास कर है ।

पुलिस के मुताबिक पहले ये पेस्टिसाइड स्वरूप केमिकल नाम से चलती थी लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड रख दिया गया है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर पानी मे ज़हर या प्रदूषित पानी वो भी केमिकल फैक्ट्री के होने की सामने आएगी तो फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा

 

 

LIVE TV