एक के बाद एक 3 अस्पताल ने व्यक्ति को बताया मृत, पोस्टमॉर्टम से पहले चलने लगी सांसें

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया। जहां सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। फिर पुलिस शव का पंचनामा करने जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख ही रही थी की मरा हुआ व्यक्ति जिंदा हो गया और परिजनों में छाया हुआ मातम खुशी में तब्दील हो गया।

दरअसल शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल में बनी मॉर्चुरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 7 घंटे बाद मॉर्चरी में रखे एक व्यक्ति की सांसें चलने लगी। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में छाया मातम खुशी में बदल गया और तुरंत डॉक्टर ने आकर उस व्यक्ति का चेकअप किया और इलाज के लिये दोबारा से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रीकेश नगर निगम में कर्मचारी हैं। जो देर रात घर से दूध लेने के लिए निकले थे, तभी सड़क पार करते समय श्रीकेश दुर्घटना का शिकार हो गए। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह आनन-फानन में तीन निजी अस्पतालों में लेकर गए जहां डॉक्टरों की तरफ से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसेके बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए देर रात ही जिला अस्पताल लेकर गए। जिला अस्पताल की एमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर मनोज ने भी श्रीकेश का चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में भिजवा दिया।

वहीं, शुक्रवार की सुबह जब पुलिस शव का पंचनामा करने की तैयारी कर ही रही थी, तभी अहसास हुआ कि इस मृत व्यक्ति की तो सांस चल रही है। इस बात की जानकारी वहां मौजूद परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में डॉक्टर को दे दी। सूचना पर मॉर्चुरी पहुंचे डॉक्टर ने चेकअप कर उस व्यक्ति के जिंदा होने की पुष्टि करते हुए तुरन्त उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया।

LIVE TV