एक करोड़ डॉलर दान में मिले तो मै भी बन जॉऊ मदर टेरेसा

डॉलरनई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू सोशल मीडिया की पोस्ट से फिर विवादों में हैं। इस बार उनके निशाने पर रहीं मदर टेरेसा ।उन्‍होंने अपनी फेसबुक पोस्‍ट मे लिखा कि अगर कोई उन्हें भी एक करोड़ डॉलर देता तो वह भी गरीबों और असहायों के बीच काम करते। उन्होंने अपनी पोस्ट में मदर टेरेसा के कार्यों पर तमाम सवाल भी खड़े किये हैं।

पिछलें दिनों ही मदर टेरेसा को रोमन कैथलिक संत की उपाधि दी गई है।काटजू ने मदर टेरेसा पर अनजान स्रोतों से गलत तरीके से दान स्वीकार करने का आरोप लगाते हुए अपनी फेसबुक पोस्ट में काटजू ने लिखा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मदर टेरेसा के लिए इतनी धूम और हो हल्ला क्यों है। मेरे विचार से वह एक कम पढ़ी-लिखी, प्रतिक्रियावादी, रूढ़िवादी, कट्टर और धोखेबाज महिला थीं।

मदर टेरेसा के संगठन मिशनरीज ऑफ चैरिटी के अकाउंट्स और रिपोर्ट्स की बात करते हुए काटजू ने कहा कि उन्होंने कई सवालिया दान दाताओं से धन लिया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में पूछा, ‘उन्होंने ही दावा किया है कि लगभग 100 देशों में 500 से अधिक कॉन्वेंट खोले गए जो मदर टेरेसा के नाम पर थे। क्या यह नम्रता है?’ काटजू ने कई आलोचकों को कोट करते हुए ननों की धर्मशालाओं में होने वाले कामों को गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे एक करोड़ डॉलर दिए जाएं तो मैं भी वही काम करने के लिए तैयार हूं।’

LIVE TV