
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। फिर चाहे पहले पति से तलाक का मामला हो या दूसरी शादी के बाद पति अभिनव कोहली पर लगाए मारपीट और प्रताड़ना के आरोप, श्वेता हमेशा सुर्खियों में रहीं। इसी बीच, 40 साल की श्वेता का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बोल्ड फोटोशूट में श्वेता बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज पोस्ट की हैं. उनकी खूबसूरती का जादू फैंस के सर चढ़कर बोल रहा हैं. उन्होंने तसवीर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘अपनी असीम क्षमताओं पर विश्वास करो.’ ओपन हेयर में को कमाल लग रही है. श्वेता ने इंडियन फैशन हाउस NIMA द्वारा डिजाइन किया गया वन शोल्डर हाई-थाई स्लिट पैटर्न वाला शिमरी गाउन पहना है. इस ड्रेस में वो हॉट दिख रही हैं उनकी अदाएं उनके चाहनेवालों को बेताब करने के लिए काफी हैं |

श्वेता तिवारी को टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से पहचान मिली थी। इसके बाद श्वेता ने कई टीवी शोज में अपना दमखम दिखाया और हर बार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं।

प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रही हैं। याद दिला दें कि श्वेता की बेटी भी जल्दी ही बतौर एक्ट्रेस डेब्यू के लिए तैयार हैं।

श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विनर भी हैं। इस सीजन में वो अभिनेत्री डॉली बिंद्रा के साथ लड़ाई को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं।
