एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने की सेक्सुअल हैरेसमेंट की बात, बोलीं -‘वो वक्त बहुत मुश्किल था’
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को आप खूब जानते होंगें। वो असल जिंदगी में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। एक्ट्रेस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं। उन्होनें इस बात का खुलासा खुद किया है। उससे हर कोई दंग रह गया है। उन्होनें अपने सेक्सुअल हैरेसमेंट के शिकार होने का खुलासा किया है। जब साल 2018 में मीटू अभियान चला था। तब कई अभिनेत्रियों ने आगे आकार अपने साथ हुए गलत व्यवहार का खुलासा किया था। इस को देखते हुए अब मुनमुन दत्ता ने अपने साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में खुलकर बात की है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘मैं हैरान हूं कुछ ‘अच्छे’ मर्द उन महिलाओं की संख्या देखकर स्तब्ध हैं, जिन्होनें बाहर आकर अपने मीटू अनुभवों को साझा किया है। ये आपके ही घर में, आपकी ही बहन, बेटी, मां, पत्नी या यहां तक की आपकी नौकरानी के साथ हो रहा है। उनका भरोसा हासिल करें और उनसे पूछें। आप उनके जवाबों पर हैरान होंगें। आप उनकी कहानियों से आश्चर्यचकित होंगें।’

अभिनेत्री आगे कहती है, ‘वो वक्त बहुत मुश्किल था। आँखों में अक्सर आंसू आ जाते थे। जब मैं छोटी थी तो पड़ोस के अंकल बड़े अजीब तरीके से घूरते थे। ऐसा जैसे वो पता नहीं मेरे साथ क्या कर देंगे। उनकी नजरें खतरनाक थी। या वो आदमी जिसने मुझे पैदा देखा था मगर जैसे-जैसे मै बड़ी हो रही थी उसे ऐसा लग रहा था की वो एर शरीर के अंगों को अपनी मर्जी से छू सकता है।’

वो आगे कहती हैं, ‘या वो मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मेरे अंडरपैंट में हाथ डाला था या दूसरा टीचर जो क्लासरूम में अपनी हैवानियत को नचाता था। लड़कियों को डांटने के लिए उनके ब्रा स्ट्रैप खींचता था। यही नहीं बेहूदगी इतनी कि लड़कियों के स्तन पर भी मारता था।’ मुनमुन ने कहा कि, ‘इस तरह की बातें मुझे इमोशनल करती हैं लेकिन मैं यह सब इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं चाहती हूं कि आगे से ऐसा किसी के साथ ना हो।’