एएमयू छात्रसंघ को सताने लगा है पुलिस का डर, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

REPORTER—ARJUN VARSHNEY

अलीगढ़-एएमयू छात्रसंघ को सताने लगा है पुलिस गुरफ्तारी का डर, 15 दिसंबर को हुए बवाल के बाद कई छात्रनेता हैं पुलिस की रडार पर, एएमयू वीसी तारिक मंसूर द्वारा डीजीपी को लिखे जान के खतरे वाले पत्र के बाद छात्रों को डर सताने लगा ।

एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ ने कैंपस में घुसकर पुलिस कार्रवाई की आशंका जताई , खुले मंच से टीचर स्टाफ से मदद मांगी , जेएन मेडिकल ट्रामा सेंटर में सीएए विरोधी कार्यक्रम में मंच पर डर का दर्द बयान किया , बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आज से खुल गई है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी द्वारा जान का खतरा बताया जाने वाले डीजीपी को लिखे पत्र के बाद एएमयू छात्रों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा! प्रेमी ने ही की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इस बात का खुलासा तब हुआ जब छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने जेएन मेडिकल ट्रामा सेंटर में सीएए विरोधी कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए कैंपस में पुलिस के कभी भी घुसकर छात्रों की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया। वहीं सीनियर छात्र और प्रोफेसरों से छात्रों को बचाने की गुहार लगाई।

LIVE TV