एएमयू के प्लस 2 की छात्राओं ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन, परीक्षा का किया बहिष्कार

अलीगढ़:–अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने अब्दुल्लाह वीमेंस कॉलेज में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकता संशोधन कानून से लेकर एनआरसी व एनपीआर के विरोध में नारेबाजी करते हुए छात्राओं ने अपनी क्लास व एग्ज़ाम का भी बहिष्कार किया।

वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को इस दौरान समझाने के लिए बड़ी संख्या में टीचर्स भी लगी रहीं। प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि बड़ी संख्या में छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। हमने उनको समझाने की कोशिश की है व उनसे ये कहा भी है कि वह अपनी क्लास व परीक्षा देते रहें। प्रोटेस्ट अपनी जगह पर है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि आज छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। सुबह से कई ग्रुप में छात्राएं आई थीं ये कहने की हम लोग क्लास नहीं करेंगे। हमने उनको समझाया कि आप लोगों को जो प्रोटेस्ट करना है करें लेकिन अपनी क्लास व एग्ज़ाम को न छोड़ें क्योंकि इससे नुकसान उनका ही है। हमने उनको ये समझाया कि क्लास नहीं करने से व एग्ज़ाम नहीं देने से यूनिवर्सिटी बंद हो जाएगी तो इससे नुकसान इन सभी का है।।

5 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन,हुईं तैयारियां

ये हमने बच्चियों को समझाया है। 500 से 600 की संख्या में पहुँची लड़कियों ने लॉन में रहकर प्रदर्शन किया। उनसे जब हमने बात की तो उन्होंने अपनी मांग बताई की उनके वीसी से मिलना है। उनसे बात करने से बाद हम लोग क्लास कर लेंगे। हमने वीसी सर से बात की उन्होंने कहा कि उन्हें बात करने में कोई गुरेज नहीं है। वाईस चांसलर को हमने इनका मेसेज कनवे कर दिया है। वह उचित समय देंगे मिलने का वो इन छात्राओं को बता दिया जाएगा।

LIVE TV