एएफसी कप जीते तो बेंगलुरू को मिलेंगे 10 लाख डालर

एएफसी कपदोहा। एशियाई फुटबाल परिसंघ ( एएफसी कप ) का फाइनल शनिवार को भारतीय फुटबाल क्लब बेंगलुरू एफसी और इराक के एयर फोर्स क्लब के बीच खेला जाएगा। इस खिताब को जीतने वाली टीम को ईनाम के तौर पर दस लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि उपविजेता को इससे आधी कीमत ईनाम स्वरुप दी जाएगी।

पहली बार किसी भारतीय क्लब ने एएफसी कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले डेम्पो ने 2008 में और मोहन बागान ने 2013 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

बेंगलुरू दो बार भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट आई-लीग का खिताब अपने नाम कर चुका है।

आई-लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनांदो धर ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में कहा, “पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने हमारे कुछ साल पहले सीधे एंट्री देने के फैसले को सही साबित किया है।”

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। जब मैं अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ था तब इस तरह के महत्वपूर्ण अवसर नहीं आते थे।”

टीम के अहम खिलाड़ी उदांता सिंह अब चोट से उबर चुके हैं और फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे। उदांता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मेरे क्लब करियर का यह अब तक का सबसे बड़ा मैच है।”

LIVE TV