एआईबीए ने राष्ट्रीय अकादमी में आयोजित किया सर्टिफिकेशन कोर्स

एआईबीएरोहतक। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने राष्ट्रीय अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के वन स्टार सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन किया। देश में पहली बार इस तरह के सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें 50 कोच और 35 रैफरी तथा जज शामिल थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले रविवार को हुई थी।

कार्यक्रम के समापन पर बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “एआईबीए का बीएफआई के प्रति रवैया शानदार है। उन्होंने हम पर काफी आत्मविश्वास जताया है। हम निकट भविष्य में इस तरह के सर्टिफिकेशन कोर्स और अन्य गतिविधियां आयोजित कराते रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “इससे निश्चित ही भारतीय मुक्केबाजी को फायदा होगा। यह हमारी जानकारी और मानव संसाधन के विकास को लेकर शुरुआत भर है। हम मई-जून में एआईबीए का टू-स्टार कोर्स और अक्टूबर-नवंबर में थ्री-स्टार कोर्स आयोजित कराएंगे।”

LIVE TV