ऋषि के खिलाफ एफआईआर दर्ज, चेतावनी को किया नजरअंदाज

ऋषि के खिलाफमुंबई : ऋषि कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. ऋषि के खिलाफ यह एफआईआर बीएमसी ने मुंबई की खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. ऋषि के खिलाफ अनुमति से अधिक पेड़ काटे जाने की बृहनमुंबई महानगर पालिका ने शिकायत की थी.

ऋषि पर आरोप लगाया गया था कि एक बड़ा वृक्ष की शाखाओं को सिर्फ काटने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने हद से ज्यादा कटाई कर दी.

खबरों के मुताबिक, ऋषि के साथ उनके द्वारा अपॉइंट किए गए कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ भी महाराष्ट्र प्रोटेक्शन एंड प्रिजरवेशन ऑफ ट्री एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

इस एफआईआर पर ऋषि ने खुद को बेकसूर बताया है. इसे पड़ोसियों की जलन और प्रताड़ना स्वरुप की गई कार्यवाही कहा है.

पुलिस के मुताबिक, जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले बीएमसी ने ऋषि कपूर को कारण बताओ नोटिस दिया था और उनका कहना था कि इस मामले में ऋषि की तरफ से दी गई सफाई से संतुष्ट नहीं हैं.

बीते एक महीने पहले ऋषि कको बीएमसी ने नोटिस भेजा था. ऋषि बांद्रा के पाली हिल स्थित कृष्णाराज बंगले में रहते हैं. उन्हें अपने घर में कंस्ट्रक्शन का काम कराना था, जिसके लिए उन्हें अपने घर के बाहर के पेड़ों की छटाई करनी थी. इस छटाई के लिए बीएमसी से परमिशन भी ली गई थी, लेकिन ऋषि ने बीएसमी के नियमों का उल्लंघन किया. उन्हें सिर्फ 6 पेड़ों की शाखाओं की छंटनी करनी थी लेकिन उन्हें काट दिया गया,जो कि महाराष्ट्र प्रोटेक्शन एंड प्रिवेंशन ऑफ ट्री एक्ट के तहत गलत है.

नोटिस के जवाब के लिए बीएमसी ने उन्हें 24 घंटे का समय दिया था. लेकिन ऋषि की तरफ से कोई जवाब न मिलने के बाद मामला दर्ज हुआ किया गया.

 

LIVE TV