हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने लड़की से प्यार कर तोड़ी हदें, लेकिन अब हो रहा अफसोस
लॉस एंजेलिस| फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट अपनी सहेली के प्रति अपने प्यार की घोषणा करने के बाद उदास देखी गईं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट काे डॉट यूके’ के मुताबिक, हाल ही में एलिसिया कारजाइल को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार करने वाली क्रिस्टन सफेद टॉप, काली जींस और खुले काले जैकेट पहने हुए एक मीटिंग में जाते हुए उदास नजर आईं।
यह भी पढ़ें; बेकार गई दीपिका की हॉलीवुड एंट्री, प्रियंका ने तोड़ा रिकॉर्ड
क्रिस्टन स्टीवर्ट का रिलेशन
पिछले करीब तीन सालों से साथ रहने के बाद हाल ही में इस जोड़े ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने खुलकर स्वीकारा था।
अपनी प्रेमिका के बारे में स्टीवर्ट ने कहा, “मैं उसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं अब भी अपने निजी जीवन को सुरक्षित रखना चाहती हूं।”