उर्वशी रौतेला ने अपने लुक से इंटरनेट में मचाया गदर , 20 लाख में हुई थी तैयार

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने अंदाज और हॉटनेस से फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती है | इन दिनों उनकी एक साड़ी की काफी चर्चा हो रही है, जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी. पिछले दिनों उर्वशी एक शादी में चेरी द मिंट रेनबो साड़ी पहनी थीं, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही उन्होंने जो जूलरी पहनी थी उसकी कीतम 15 लाख रुपये बताई जा रही है|

उर्वशी रौतेला की स्टाइलिस्ट सांची ने खुलासा किया है, ‘उर्वशी के दोस्त विक्रम सिंह की शादी के लिए उन्हें चेरी द मिंट रेनबो साड़ी पहनने का सुझाव दिया. शादी पंजाब में थी. इस साड़ी की कीमत 5 लाख रुपये थी और उसके साथ उन्होंने रोहित इचपिलानी की जूलरी पहनी थी जिसकी कीतम 15 लाख रुपये थे. यह उर्वशी रौतेला के लिए एकदम परफेक्ट थी | मैं उर्वशी के लुक में ब्लिंग का इस्तेमाल करना नहीं भूलतीं.| वहीं उर्वशी इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उर्वशी रोतैला ने अपने दोस्त की शादी में जमकर डांस भी किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

LIVE TV