उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, कहा-अगर कोई इंसान हर वक्त चिल्लाता रहता है, तो इसका मतलब यह नहीं….

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के बाद में अब फिल्म इंडिस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल होने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सुशांत केस में जब से ड्रग्स मामले की एंट्री हुई है, उसके बाद से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी समेत कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कंगना रनौत ने भी इस मामले में बेबाक बयान देकर काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि अब फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है।

एक तरफ जहां सपा सांसद जया बच्चन और एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने इस मामले को लेकर आपत्ति जताई है, तो वहीं अब उर्मिला मातोंडकर ने भी कंगना पर निशाना साधा है। उर्मिला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्हें अगर ड्रग्स को लेकर लड़ाई करनी है, तो उन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करनी होगी।

उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘पूरा देश ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा है, क्या उन्हें पता है नहीं है कि हिमाचल ड्रग्स का गढ़ है? उन्हें यह लड़ाई अपने गृह राज्य से शुरू करनी चाहिए।’ उर्मिला ने यह भी कहा है कि जिस इंसान को टैक्सपेयर्स के पैसों से वाई सिक्योरिटी दी गई है, वह ड्रग्स लिंक की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं देती? मुंबई सबकी है और वह इसके खिलाफ कोई भी अपमान जनकर कटाक्ष बर्दाश्त नहीं करेंगी।

उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर नॉर्थ मुंबई की सीट से लोकसभा 2019 का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा है, ‘अगर कोई इंसान हर वक्त चिल्लाता रहता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह इंसान सच ही बोल रहा है। कुछ लोग हर वक्त रोना रोते रहते हैं। विक्टिम कार्ड खेलते हैं, ये सब नहीं चलता, तो महिला कार्ड खेलने लगते हैं।’

LIVE TV