उरी के बाद अब पठानकोट पर हमला….! सेना ने घेरा इलाका

उरीउरी के सेना मुख्‍यालय पर हमले के दो दिन बाद एक बार फिर पठानकोट में आतंकी हमले की खबरें आ रही हैं। पठानकोट के सिम्बल चौक पर एक संदिग्ध बैग मिला है। यह जगह आर्मी यूनिट के करीब है। मौके पर बॉम्ब स्क्वाड को बुला लिया गया है।

खबरेंं है कि उरी में आठ आतंकवादी घुसे थे, जिनमें से चार ने सेना मुख्‍यालय पर हमला किया था। अन्य चार यहां से पहले ही निकल गए थे। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये चार आतंकी पठानकोट में घुस चुके हैं। सिम्बल चौक के पास मिला बैग उनका ही है।

दो दिन पहले उरी में हुए आतंकी हमले में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से ही देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि इस ताजा गतिविधि के सामने आने के बाद सेना और पुलिस के कान फिर खड़े हो गए हैं।

LIVE TV