उबर ने वॉल्वो को 100 सेल्फ ड्राइविंग कारों का ऑर्डर दिया

उबर नेन्यूयॉर्क| मोबाइल एप के जरिये टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर ने बुधवार को कहा कि उसने स्वीडन की कंपनी वॉल्वो को 100 सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों का ऑर्डर दिया है। कंपनी के मुताबिक इन कारों का निर्माण किया जा रहा है।

यह खबर ऐसे वक्त में आई है, जब वॉल्वो कंपनी की 18 पहियों वाली सेल्फ ड्राइविंग वॉल्वो ट्रेलर बडविजर बीयर की 50,000 बोतलें लेकर कोलराडो के फोर्ट कॉलिंस से कोलराडो स्प्रिंग्स पहुंची। वॉल्वो ट्रक कैमरे व सेंसर से युक्त है। यह ट्रक ऑटो का है, जो एक सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक कंपनी है, जिसे उबर ने हाल ही में खरीदा है।

उबर ने वॉल्वो के साथ अगस्त में 100 सेल्फ-ड्राइविंग कारें खरीदने के लिए एक सौदा किया है।

ये कारें वॉल्वो की स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर पर बनी हैं, जिसका इस्तेमाल एक्सी90, एस90 तथा वी90 कारों में हुआ है।

उबर की सेल्फ-ड्राइविंग फोर्ड फ्यूजन कारें पिट्सबर्ग में सितंबर की शुरुआत से चल रही हैं, लेकिन इसकी प्रगति पर उबर ने किसी प्रकार की टिप्पणी से इंकार कर दिया।

 

LIVE TV