उफनते नाले को पार कर रहे तीन बाइक सवार नदी में बहे, दो अभी तक लापता

REPORT- विजय पचौरी

छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा. स्थानीय पालनार साप्ताहिक बाजार से लौट रहे तीन बाइक सवार ग्रामीणों को आज पुल पार करना महंगा पड़ गया. पुल के ऊपर से बह रहे पानी को नजरअंदाज कर बाइक सवार जैसे ही पुल के बीचोंबीच पहुंचे, पानी की धार ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और बाइक सहित नदी में गिर गए तथा बह गए।

जैसे तैसे एक युवक ने पेड़ की टहनी को पकड़कर अपनी जान बचा ली मगर दो लोग पानी में लापता हो गए जिनकी तलाश जारी है. कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोलसनार निवासी रमेश, भीमा और बुधराम कल पालनार बाजार गए हुए थे। देर शाम बाजार से वापस अपने गांव मोलसनार लौट रहे थे।

गंजेनार पुल के टेमरू नाला का पानी उफान पर था जिसमें बाइक सवारों ने उफनते नाले से पार करने की कोशिश की लेकिन तीनों बाइक सहित बह गए। इसमें एक ग्रामीण बुधराम एक पेड़ की डाल पकड़कर रात भर लटका रहा।

कलयुगी पिता! अपनी ही नाबालिक बच्ची से साथ करता था ये घिनौना काम

रमेश और भीमा अभी भी लापता हैं। मोटरसाइकिल भी अभी तक नहीं मिली है। गांव वालों के साथ गोताखोर शव खोजने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

LIVE TV