उपराष्ट्रपति बनने से पहले ही वेंकैया के बदले तेवर, पाकिस्तान से कहा- सुधर जाओ नहीं तो जल्द होगा…

उपराष्ट्रपति बनने से पहलेनई दिल्ली। उपराष्ट्रपति बनने से पहले ही वेंकैया नायडू ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है यह मानवता का दुश्मन है। उन्होंने सीधा पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि इसे बढ़ावा देने से उनका किसी भी प्रकार का भला होने वाला नहीं है।

वेंकैया यहीं नहीं रुके, उन्होंने पाकिस्तान को 1971 की याद दिलाते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी है। पाकिस्तान द्वारा दुनियाभर में परोसे जाने वाले आतंकवाद को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारे पड़ोसी मुल्क की नीति बन गया है। पड़ोसियों में नोंकझोंक होती रहती है लेकिन अगर कोई अपनी सीमा लांघकर आतंक को फैलाएगा तो ये कतई नहीं स्वीकार किया जा सकता है।

केआरके ने उड़ाया आडवाणी का मजाक, कहा- सब्र करने के बाद भी कुछ नहीं मिला

गौरतलब है कि आगामी अगस्त माह में होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने वेंकैया नायडू को अपना उम्मीदवार बयाना है जिनके मुकाबले यूपीए ने महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को अपना कैंडीडेट घोषित किया है।

मोदी सरकार देगी एक और झटका, अब बंद होंगे 2000 रुपए के नोट !

क्या हुआ था 1971 युद्ध में

बता दें कि सन् 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पाक को मुंह की खानी पड़ी थी। भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश उसी युद्ध का परिणाम है। इस युद्ध में भारतीय फौज ने पाकिस्तानी सेना के एक लाख से ज्यादा सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया था।

LIVE TV