उपमुख्‍यमंत्री बने दिनेश शर्मा ने तीन दिन में ही दे दिया इस्‍तीफा

दिनेश शर्मा लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद पाने के बाद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल कार्यकारणी के उपाध्यक्ष सुरेश अवस्थी ही कार्यवाहक महापौर के तौर पर काम करेंगे।भाजपा के गुजरात प्रभारी दिनेश शर्मा का बतौर महापौर कार्यकाल इसी साल जुलाई में खत्म होना था।

अब जुलाई तक इस पद के लिए उपचुनाव की संभावना भी कम है। जब तक नगर निकाय चुनाव नहीं होता, तब तक नगर निगम की कार्यकारणी समिति ही सभी निर्णय पर आखिरी फैसला लेगी और कार्यकारणी के उपाध्यक्ष सुरेश अवस्थी ही कार्यवाहक महापौर बने रहेंगे।

दिनेश शर्मा नगर निगम टेंडर घोटाले की जांच कराएं : आप

भले ही शहर के महापौर दिनेश शर्मा ने पद से इस्‍तीफा दे दिया हो, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से ‘उनके लखनऊ का महापौर रहने के कार्यकाल में नगर निगम में हुए लगभग 8500 करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले’ की जांच करवाने की मांग की है।

आप के जिला संयोजक गौरव महेश्वरी ने मंगलवार को कहा, नगर निगम लखनऊ के भ्रष्ट अधिकारी और इंजीनियरों द्वारा किए गए इस घोटाले की जांच के लिए पार्टी पिछले छह महीने से आवाज उठाती आ रही है। पूर्व में भी महापौर को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए निलंबन की मांग की गई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आप जिला संयोजक ने कहा कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को मंगलवार को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने कहा है, उप मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना चाहूंगा कि नगर निगम की जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट पूर्व में ही नगर विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप चुकी है, जिसमें साफ-साफ नगर निगम के अधिकारी और इंजीनियरों के नाम उल्लेखित हैं, जिन्होंने इस पूरे टेंडर घोटाले को अंजाम दिया परंतु, हमारे तमाम आवेदनों के बाद भी उन पर पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई।

पत्र के माध्यम से दिनेश शर्मा को यह भी बताया गया कि एक अप्रैल तक अगर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 10 अप्रैल को पार्टी को प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

LIVE TV