
REPORT-SHARAD SRIVASTAVA
सुल्तानपुर- सुल्तानपुर के विश्वनाथ पीजी कालेज कलान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की उन्होंने कहा कि अमेरिका की तरफ से नरेंद्र मोदी की छवि का गलत आकलन करने के मुद्दे को उठाया।
कहा जब वे सीएम थे तब अमेरिका उन्हें वीजा नहीं देता था। अब जब वे भारत के प्रधानमंत्री हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सभा में बैठकर उनका भाषण सुन रहे हैं।
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि धारा 370 व 35a भारत का कैंसर रहा। सरदार पटेल का जिक्र करते हुए उन्होंने आभार जताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही ऐसा व्यक्तित्व और विलक्षण प्रतिभा रही।
बीजेपी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के बीच जमकर बवाल, जानें पूरा मामला
जिसने धारा 370 को खत्म कर भारत को कैंसर से निजात दिलाया। आपको बताते चले की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।