उन्नाव में हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार बाइक, हेलमेट ने बचाई चालक की जान

उन्नाव: बांगरमऊ भिखारीपुर पत सिया मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। बाइक की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चालक का सिर पर लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया। हादसे के दौरान बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस 108 ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।


हादसा मंगलवार देर रात 8:00 बजे भिखारीपुर पथरिया मार्ग पर हुआ। कोतवाली के गांव बंदरैया निवासी विजय कुमार पुत्र पुत्री लाल उम्र 25 वर्ष व दूसरा साथी हरीश चंद्र पुत्र लुगाई उम्र 45 वर्ष बाइक से बांगरमऊ तिकुनियां जा रहे थे। भिखारीपुर पतासिया गांव से पहले मोड़ पर तेज स्पीड होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे चालक व उसका साथी बाइक से उछलकर काफी दूर जा गिरा। सिर पर लगा हेलमेट पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि हेलमेट होने के कारण उनके सिर में कोई खास चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उनके पीछे आ रहे परिचित बाइक सवार ने उनके परिजन को हादसे की सूचना दी।

LIVE TV