उन्नाव जिले में इंजेक्शन के इस्तेमाल में लापरवाही से बढ़े एड्स के रोगी, शोध से हुआ बड़ा खुलासा

यूपी के उन्नाव जिले में एचआईवी एड्स संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। आईसीएमआर ने शनिवार को कहा कि 2017-18 में उन्नाव में एड्स के मामलों में तेजी से उछाल का कारण पिछले 5 सालों के दौरान इलाज में इंजेक्शन का असुरक्षित प्रयोग है।

आपको बता दें कि आईसीएमआर ने शनिवार को एक रोग नियंत्रण अध्ययन का निष्कर्ष जारी किया। यह अध्ययन में यह सामने आया कि पिछले पांच साल में इलाज के दौरान इंजेक्शनों के असुरक्षित प्रयोग एचआईवी सीरो-रिएक्टिव में सामने आए आंकड़ों से जुड़ा था। इसी के साथ अध्ययन में यह भी सामने आया कि खून चढ़ाने, घावों की सर्जरी, टेटू गुदवानेस सिर गंजा करवाने या त्वचा छेदने के कारण होने वाला संक्रमण एड्स संक्रमितों की संख्या में उछाल के लिए जिम्मेदार नहीं था।

LIVE TV